जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से कराए जाने का दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को विकास भवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद के विभिन्न गांव में बन रहे खेल मैदान, पंचायत भवनों के निर्माण और अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ तेजी लाए जाने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डूडा के माध्यम से चल रहे विभिन्न विकास कार्यो को भी शीघ्रता से कराए जाने व एमएसडीपी योजना के तहत बन रहे डिग्री कॉलेजों के निर्माण की गति को तेज करने के भी निर्देश दिए।
सुरेश राणा ने अधिकारियों को कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अनेकों विकास की योजनाएं जनपद शामली में चल रही है। उन तमाम योजनाओं का लाभ जनपद के प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए और जनपद के तमाम अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, डीपीआरओ आलोक शर्मा, पीडी ज्ञानेश्वर तिवारी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी रविंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
शामली के विकास को लेकर मंत्री जी काफी गंभीर है।