Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

सीएचसी के औचक निरीक्षण में मिला खामियों का अंबार, भड़के डीएम

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: खेकड़ा नगर के काठा रोड स्थित सीएचसी का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी पर खामियों का अंबार मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उंन्होने सीएचसी में मिली खामियों में सुधार करने व लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिला अधिकारी द्वारा जिले में पद ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन किए गए प्रथम निरीक्षण में ही स्वास्थ्य सेवाओं की कलाई खुल गई। सीएचसी पर किए गए निरीक्षण में खामियों का पिटारा खुल गया। जिस पर उन्होने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। नगर की सीएचसी का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने उपस्थिति रजिस्टर देखा जिंसमे कई चिकिस्तक रजिस्टर में अनुपस्थित मिले।

जिस पर उन्होने अनुपस्थित चिकित्सको द्वारा छुट्टी के लिए किए गए पत्र व्यवहार दिखाने के लिए कहा तो सीएचसी कर्मचारी कर्मचारी बगले झांकने लगे। उन्होंने सीएचसी प्रभारी के विषय मे जानकारी ली तो वह भी अनुपस्थित मिले। उंन्होने छुट्टी के लिए आनलाईन या पत्र आदि की जानकारी ली। लेकिन सीएचसी कर्मचारी संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दे सके। तब उन्होंने तत्काल ही सीएमओ से फोन पर प्रभारी की छुट्टी की जानकारी मांगी तो वह भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सके। जिस पर उंन्होने जमकर नाराजगी व्यक्त की।

जिसके बाद उन्होंने सीएचसी पर आई सुंहेड़ा निवासी अनिता से बातचीत की जो जन्म व मृत्यु के लिए कई बार चक्कर लगा चुकी थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द से जल्द देने के निर्दश दिए। इसके साथ ही केमिस्ट के अभिलेखों की जानकारी ली। जिंसमे उंसके द्वारा नियमित रूप से मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों का 2 मई के बाद का कोई डाटा बना हुआ नही मिला। जिस वह भड़क गए। उन्होने केमिस्ट को अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने किया सुबह निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी पर प्रभारी चिकित्सकों की अनुपस्थिति देखते हुए फोन पर सीएमओ डॉ दिनेश कुमार से बात की। उंन्होने बताया कि उन्होंने सीएचसी का सुबह ही निरीक्षण किया। जिस पर जिलाधिकारी ओर भी ज्यादा भड़क गए। उन्होने कहा कि सुबह के निरीक्षण में भी इस तरह की लापरवाही नजर नही आई। छुट्टी भी मौखिक रूप से दी गई। जिनका कोई औचित्य ही नही है।

एस डी एम को भी लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने एस डी एम ज्योति शर्मा से भी पूछा क्या उंन्होने भी कभी सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होने इस पर अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने उन्हें भी फटकार लगाई। उन्होने कहा कि उन्होंने पहले दिन ही निरीक्षण कर लिया, लेकिन वह एक माह में भी निरीक्षण नही कर पाई। जबकि निरीक्षण करना उनका अधिकार है।

सीएमओ से होगा जवाब तलब

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सीएचसी पर लापरवाही को लेकर सीएमओ से जवाब तलब किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो ताकि मरीजों को निजी अस्पतालों में ना जाना पड़े ये उनका उद्देश्य है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img