Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

‘कंगुआ’ के नुकसान की भरपाई करेंगे सूर्या

CineVadi

साउथ स्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टॉरर ‘कंगुआ’ की रिलीज के पहले फिल्म को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए थे। फिल्म मेकर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में दावा किया था कि फिल्म ऐसी बनी है जिसे देखकर आॅडियंस को मजा आएगा लेकिन रिलीज के बाद यह फिल्म देखकर शायद ही कोई हो जिसे थोड़ा सा भी मजा आया हो। 2 अलग अलग टाइम जोन की बेहद बकवास कहानी, बेहद थकाऊ और उबाऊ साबित हुई। जब फिल्म जब शुरू होती है तो समझ में ही नहीं आता कि आखिर फिल्म में हो क्या रहा है। ऐसे में अकेले सूर्या बेचारे क्या करते उनकी अच्छी एक्टिंग और सेल्फ कॉन्फिडेंस भी फिल्म के काम नहीं आ सका। पिछले साल ‘एनिमल’ में बॉबी को मिली लोकप्रियता को फिल्म में भुनाने की कोशिश तो की गई लेकिन इस बार उनके टेलेंट का सही उपयोग नहीं हो सका।

कुल मिलाकर शिवा के डायरेक्शन में बनी एक्शन-फैंटेसी फिल्म ‘कंगुवा’ आॅडियंस की कसौटी पर मार खा गई। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई। मेकर्स को फिल्म से करोड़ों का नुकसान हुआ। कहा जा सकता है कि फिल्म ‘कंगुवा’ ने साउथ स्टार सूर्या की साख पर बट्टा लगाने का काम किया। खबरों की माने तो अब सूर्या ने मेकर्स को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अहम फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर टी.जे ज्ञानवेल के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टूडियोज के साथ सूर्या ने दोबारा एक और फिल्म करने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स को ‘कंगुवा’ से जो करोड़ों का नुकसान हुआ है उसके मुआवजे के तौर पर सूर्या साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की तर्ज पर मेकर्स के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं। इसके लिए सूर्या सिर्फ नाम मात्र की फीस ही लेने वाले हैं।

इसी साल रिलीज हुई ‘वेट्टैयन’ के फ्लॉप होने पर रजनीकांत भी ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। 300 करोड़ की लागत वाली रजनी सर की यह फिल्म 150 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी थी। ऐसे में रजनीकांत ने वेट्टैयन के प्रोडक्शन हाउस लाइका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला किया है। कम बजट में बनने वाली इस फिल्म के लिए रजनीकांत अपनी फीस में जबर्दस्त कटौती का एलान कर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार सूर्या की यह अपकमिंग फिल्म भी बहुत कम बजट में बनाई जाएगी ताकि आसानी के साथ फिल्म की लागत निकाली जा सके। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स सामने आना बाकी है। फिलहाल मेकर्स फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए एक नए डायरेक्टर की तलाश में जुटे हैं।

janwani address 5

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img