जनवाणी संवाददाता ।
झिंझाना: झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सुनील पुत्र बृहमसिंह का शव घर के अंदर आंगन में खून से लथपथ हालत में मिला। परिजनों ने जब सुनील को इस अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही झिंझाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, जिससे मामला संदिग्ध बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। झिंझाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।



