- ग्राम पुरनपुर नरोत्तम में मृत मिले कौवे का मामला
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर के ग्राम पुरनपुर नरोत्तम में मृत अवस्था में मिले कौवे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं मिला है। इसकी नजीबाबाद पशु चिकित्सक ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी नजीबाबाद क्षेत्र में मिले मृत पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले।
विभाग सर्तक है और सभी लोगों को जागरूक कर निर्देश दिए गए है कि किसी भी मृत पक्षी के दिखने पर पशु चिकित्सालय को सूचना दे और लोग इससे बिल्कुल भी नहीं घबराए। नगर के ग्राम पुरनपुर नरोत्तम में एक पक्षी (कौआ )की अचानक हुई मौत से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा. विनोद कुमार ने पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। ग्राम पुरनपुर नरोत्तम स्थित खेत में एक पक्षी के मृत अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई।
केयरिंग इण्डिया ट्रस्ट के प्रोजक्ट हेड योगेश कुमार की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सक डा. विनोद कुमार पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाते हुए लोगो को बर्ड फ्लू के बारे में जागरूक किया। ट्रस्ट के हेड योगेश कुमार ने साफ सफाई रखने तथा पक्षियों से दूरी बनाए रखने के लिए ग्रामीणो को जागरूक किया।
इस मौके पर अजय, सुधीर, गुडडे, दुष्यंत, राकेश आदि मौजूद रहे। इस संबंध में पशु चिकित्सा प्रभारी डा. विनोद ने बताया कि अभी तक इधर क्षेत्र में जो कौवे मृत अवस्था में मिले है वे पर्वतीय क्षेत्रों से आए हैं क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश व शीत प्रकोप के कारण वे इधर आ गए है और ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन कौवों में कोई भी बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं मिला है।