जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के तबादले की नीति जारी कर दी है। तबादला नीति जारी होते ही कर्मचारियों ने उसे गलत बताया है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टर आफिसर्स एसोसिएशन ने तबादला नीति में संशोधन की मांग करने को कहा है।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक यादव व महामंत्री क्रांति कुमार शर्मा ने बताया कि आंदोलन के पहले दिन बुधवार को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने हाथ की बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक कार्य का बहिष्कार भी किया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552