Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

सलाखों के पीछे भाइयों को देख छलके आंसू

  • भैयादूज पर केवल बहनों को एंट्री जेल प्रशासन ने बाकी को कर दी ना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीखचों के पीछे भाइयों को देखकर टीका करने पहुंची बहनों की रूलाई फूट पड़ी। बहनों की संभलाते संभलते भाइयों की भी आंखें नम हो गयीं। चौधरी चरण सिंह जेल में बंद भाइयों को दूज का टीका करने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल पहुंचीं। अपने भाइयों को टीका लगाने के लिए सुबह से बहनों की लंबी कतारें लगने लगी थीं। जब जेल के फाटक खुले तो बहनों ने अपने भाइयों को टीका लगाया।

जेल प्रशासन ने भैयादूज पर मिलाई के विशेष प्रबंध भी किए गए थे, ताकि दूरदराज से अपने भाइयों को टीका करने आई बहनों को परेशानी न हो। जेल प्रशासन ने भैयादूज पर आज सिर्फ महिलाओं को मुलाकात करने की व्यवस्था की है। भैयादूज के चलते आज पुरुषों को मुलाकात पर रोक लगा दी।

बंदी रक्षकों की तैनाती

जेल पर बुधवार को सुबह से बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। बहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कारागार के बाहर अतिरिक्त बंदी रक्षक तैनात करने पड़े। टीका करने को पहुंचीं बहनें आसपास के जिलों एवं दूर-दराज इलाकों से भी आई थीं। कारागार में निरुद्ध अधिकांश बंदी स्थानीय और आसपास के जिलों के हैं। जिसके चलते स्थानीय बहनें सुबह पांच बजे से मेरठ के अब्दुल्लापुर स्थित जेल पर पहुंच गईं थीं।

घर के खाने पर पाबंदी

मुलाकात और टीका करने पहुंची अधिकांश बहनें घर से खाना बनाकर लाई, लेकिन बंदी रक्षकों ने उन्हें भोजन अंदर नहीं ले जाने दिया। बहनों को फल, मिठाई, नमकीन आदि लेकर जाने की छूट थी। चेकिंग के बाद सभी को अंदर जाने दिया जा रहा है। खाने के पैक्ड सामान और फलों को ही ले जाने की अनुमति है।

27 7

बहनें भी भाइयों से मिलकर काफी खुश हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच उनको भाइयों से मिलवाया गया। जेल प्रशासन ने बहनों को मिठाई खिलाने कीअनुमति दी थी जिस पर बहने अपने भाइयों के तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनकी लंबी आयु की कामना की।

जेल प्रशासन को जताया आभार

जो भी बहनें जिला कारागार पर पहुंची थी भाइयों को टीक करने के बाद जब बाहर निकलीं तो उन्होंने तमाम इंतजामों के लिए जेल अधिकारियों की तारीफ की, लेकिन शिकायत यही रहीं कि देर तक अपने भाइयों के संग नहीं रह सकीं। जो लोग भाइयों से मिलाई करा रहे थे वो जल्दी में नजर आए।

टीका कर कराया मुंह मीठा

इस दौरान बहनों ने जेल के भीतर अपने भाइयों को टीका किया और उनको मिठाई भी खिलाई। भैयादूज के लिए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए थे। आज भैयादूज पर उन सभी बहनों को जेल के भीतर जाने की छूट थी। जिनके भाई जेल के भीतर बंद हैं। जेल प्रशासन ने भैयादूज पर आज सिर्फ महिलाओं को मुलाकात करने की व्यवस्था की है। भैयादूज के चलते आज पुरुषों को मुलाकात पर रोक लगा दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market Today: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर मार्केट में गिरावट, जानें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: लापता युवक का शव पेड़ पर झूलता मिला, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: कस्बा करनावल के एक युवक ने...

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img