Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Shikhar Dhawan: शिखर धवन के चैट शो ‘धवन करेंगे’ का टीजर जारी, इस दिन से होगा शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ​क्रिकेट की ​दुनिया में शिखर धवन ने अपना जलवा खूब बिखेरा हैं। वहीं, अब इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन एक चैट शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल, इस शो का नाम ‘धवन करेंगे’ बताया जा रहा है। इस शो को शिखर धवन खुद होस्ट करेंगे। इसका प्रीमियर 20 मई को जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगा। वहीं, फैंस भी इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब शिखर ने अप​​कमिंग शो का टीजर भी जारी कर दिया है। ऐसे में यह प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

शिखर धवन को नए अवतार में देखा जाएगा

‘धवन करेंगे’ में क्रिकेट के उस्ताद शिखर धवन को एक नए अवतार में देखा जाएगा, जो अक्षय कुमार, हरभजन सिंह, तापसी पन्नू, भुवन बम, ऋषभ पंत जैसे प्रमुख मेहमानों का स्वागत करेंगे। इस चैट शो के अंदर अनफिल्टर्ड बातें और कुछ मजेदार गेम सेगमेंट्स देखने तो मिलेगा। अब आखिरकार शिखर के चैट शो ‘धवन करेंगे’ का धमाकेदार टीजर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

 ओटीटी पर जारी किया टीजर

OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘आपका पसंदीदा गब्बर आ रहा है एक नए अंदाज में। गपशप स्टोरी और मस्ती से भरे नए शो के लिए तैयार हो जाइए, केवल शिखर धवन के साथ। इसमे देश के सबसे बड़े मेहमान शामिल होंगे।’ हालिया रिलीज टीजर में वह अक्षय कुमार और तापसी पन्नू भी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

मनोरंजन कलाकार भी होंगे शो का हिस्सा

इस शो में मनोरंजन जगत से लेकर भारतीय दिग्गज नजर आएंगे, जिनकी झलक टीजर में दिख रही है। अपने इस टॉक शो के बारे में बताते हुए शिखर ने कहा, “मैं अपने ए-गेम को सामने लाने के लिए तैयार हूं, टॉक शो को अपनी सकारात्मक उर्जा से भर दूंगा, जिसे क्रिकेट प्रेमी पहले से ही पहचानते हैं। यह सिर्फ मनोरंजन के बारे में नहीं है। यह मेरे प्रशंसकों के साथ एक व्यक्तिगत जुड़ाव है।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img