नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। तमिल अभिनेता प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र को देख सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ का असली नाम भगवान विष्णु के दसवें अवतार पर आधारित है जो कि ‘कल्की 2898 एडी’ है।
प्रभास की फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ के टीज़र की बात करें तो इसमें नरसंहार की कहानी दिखाई दे रही है। दुनिया में चारों तरफ अंधकार का राज हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। बच्चे से लेकर बूढों तक को भूखा रखा जा रहा है। किसी को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है।
वहीं टीजर में आगे देखा जा सकता है कि एक बड़े से कमरे में शिवलिंग बना हुआ है लेकिन किसी भी तरह का पूजा-पाठ नहीं किया जा रहा है। किसी के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा भी दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, वैसे ही प्रभास रक्षक के रूप में वहां प्रकट हो जाते हैं। वहीं टीजर में बीच-बीच में कहा जाता है कि जब दुनिया पर अंधकार छा जाएगा, तो एक ताकत पैदा होगी। अंत अब शुरू होता है।
टीजर वीडियो में दीपिका पादुकोण को किसी खास सेना में शामिल होते दिखाया गया है। वहीं, अमिताभ बच्चन सफेद रंग के कपड़े में लिपटे दिखाई देते हैं और उनकी सिर्फ आंखें ही दिखाई जाती हैं। प्रभास एक योद्धा के रूप में एंट्री करते हैं। वह दुनिया को बचाने के लिए आते हैं। फिल्म में बताया गया है कि जब कलयुग में अत्याचार चरम पर होगा तो कल्कि भगवान का अवतरण होगा।
https://www.instagram.com/reel/Cu7kJYMRMhw/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==