- मई की शुरुआत में रुलाएगी गर्मी, दिन में सूरज की तपिश से तप रहे नगरवासी
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: अप्रैल के विदा होने से पहले मौसम गर्म बना हुआ है। दिन में लू का असर दिख रहा है और रात भी गर्म होती जा रही है। अभी आगे भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा। प्रदूषण में भी सोमवार को बढ़ोतरी हुई है। मई की शुरुआत में गर्मी रुलाएगी। सोमवार को दिन में तापमान कम रहा, लेकिन गर्मी ऐसे ही बनी रही। मई की शुरुआत में भी गर्मी का असर रहेगा। मई के प्रथम सप्ताह में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं। गर्मी इस बार अन्य सालों की अपेक्षा ज्यादा रहेगी। दिन में लू भी चलेगी और तापमान भी बढ़ेगा।
रात में भी गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और आगामी चार-पांच दिन में और भी बढ़ेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 50 और न्यूनतम आर्द्रता 23 दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि दो-तीन दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा। तापमान में धीरे-धीरे फिर से बढ़ोतरी होगी और मई की शुरुआत में गर्मी और बढ़ेगी।
सोमवार को बागपत का एक्यूआई 183, गाजियाबाद में 199, मेरठ में 164, मुजफ्फरनगर में 198, जयभीमनगर में 137, गंगानगर में 168, पल्लवपुरम में 187 दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण में आगामी तीन-चार दिन में और बढ़ोतरी होगी और प्रदूषण का स्तर एनसीआर में बढ़ेगा।
आंखों में दिक्कत है तो न करें देर, चिकित्सक को दिखाएं
मेरठ: लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की आई ओपीडी में सोमवार को गर्मी के कारण नेत्र रोग से ग्रसित रोगिया की बढ़ी हुई तादाद देखने को मिली। किसी को आंखों में जलन थी, तो किसी की आंख में लाली के साथ पानी आने की समस्या थी। इस दौरान नेत्र चिकित्सक ने बताया कि अगर इस तरह की समस्याएं गर्मी में पेश आ रही हैं, तो इसके लिये चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही कोई दवाई आदि लें। आई ओपीडी संख्या-10 में गर्मी बढ़ने के कारण काफी संख्या में मरीज इलाज के लिये पहुंचे।
रुकनपुर से आई वयोवृद्ध महिला गोमती ने बताया कि वह आंख में दिक्कत के बाद यहां आई थी। आपरेशन के बाद अब टांका कटाना है। अतराड़ा के रहने वाले सुभाष ने बताया कि आंख में सूजन है, जिसे वह दिखाने आये हैं। एक अन्य मरीज महादेव निवासी इस्लामुद्दीन ने कहा कि उन्हें मोतिया की शिकायत है। इसके अलावा नयी उम्र के भी काफी लोग आंख में जलन, लाली और पानी आने की समस्या से ग्रस्त पाये गये।
ये बोले-नेत्र रोग चिकित्सक
एलएलआरएम में चिकित्सक डा. अलका गुप्ता ने बताया कि आंखों में हो रही समस्या पर चिकित्सकीय परामर्श लेना जरूरी है। खुद से इलाज करना खतरनाक हो सकता है और इससे समस्या बढ़ सकती है। उन्होंंने सामान्य तौर पर गर्मी से होने वाली जलन, लाली व पानी आने पर आंखों को ठंडे पानी से निरंतर धोते रहने की सलाह दी। गर्मी में अव्वल को कहीं बाहर जाने से बचना ही बेहतर है और अगर काम जरूरी हो तो धूप का अच्छी गुणवत्ता वाला चश्मा जरूर पहले। खाने में हरी सब्जियां, सलाद और फल आदि लेने से बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।