जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जैसे-जैसे तपमान बढ़ रहा है। उसी तरह मौसम भी गरमा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिन के समय गर्मी लोगों को सताने लगी है। लेकिन सुबह और शाम के मौसम में हल्की ठंड होने का एहसास है। मौसम विभाग के अनुसार कोंकण और कच्छ में अगले दो दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी है।