जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर जनपद में शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव आचरू कलां में प्रसिद्ध ढाकवाले मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। पुजारी की हत्या से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकारपुर क्षेत्र के गांव आंचरू कलां में ढाक वाले मंदिर पर करीब एक सप्ताह पूर्व पुजारी का कार्य करने अशोक कुमार (50 वर्ष) पुत्र करन सिंह निवासी गांव कैलावन थाना सलैमपुर आए थे। और मंदिर पर रहने लगे थे। रविवार रात मंदिर के निकट अशोक कुमार की सरसों के खेत में गर्दन रेतकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह हत्या की खबर लगते ही सनसनी फैल गई।
सीओ बिजेंद्र रस्तोगी और कोतवाल सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।