Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

आईसीएमआर की दस टीमों ने अलग-अलग जगहों से लिए सेंपल

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 16 सदस्यीय टीम शनिवार को सहारनपुर पहुंची। टीम ने सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर बीएस सोढ़ी ने मुलाकात की।

इसके बाद जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर राजेश जैन, कोरोना सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़, डब्लूएचओ अधिकारी डा आनंद कुमार, चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आशीष से निर्देश प्राप्त कर वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला से मिली। फिर पब्लिक प्राइवेट को-आर्डिनेटर परविंदर यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट संदीप मौर्या से टीम के सदस्यों ने रायशुमारी की।

इन सभी के सहयोग से आईसीएमआर के डाक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने 10 टीमें बनाईं। जिले के दस अलग-अलग स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस के प्रति जिला सहारनपुर के लोगो की प्रतिरोधक क्षमता देखने एवं एलिजा टेस्ट हेतु सेंपल एकत्र किए। इन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।

बता दें कि तीन माह पूर्व भी टीम द्वारा 400 नमूने लिए गए थे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार सहारनपुर के बाशिंदों की प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img