जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपी नगर थानांतर्गत पूठा में तेल चोरों के अलावा तेल माफियाओं का भी आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को तेल माफियाओं में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर बवाल हुआ। माफियाओं ने टैंकर मालिक और उसके चालक पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर फरार हो चुके थे।
ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव में इंडियन आॅयल डिपो व हिंदुस्तान आॅयल डिपो है। जहां से पूरे वेस्ट यूपी में डीजल व पेट्रोल की सप्लाई की जाती है। वहीं कई मांगों को लेकर इंडियन आॅयल डिपो के टैंकर चालक, परिचालक और मालिक तीन दिन से हड़ताल पर हैं।
इस हड़ताल को खत्म करवाने के लिये तेल माफिया टैंकर चालक परिचालक और मालिकों पर हड़ताल खत्म करने का दबाव बना रहे है। सोमवार दोपहर पुठा गांव के तेल माफिया अनिल चौधरी ने भोला रोड निवासी टैंकर मालिक अभिषेक यादव उर्फ कलुआ के आॅफिस वेदव्यासपुरी जाकर हड़ताल खत्म करने का दबाव बनाया तो अभिषेक यादव ने हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया।
तेल माफिया अनिल चौधरी वहां से चला गया कुछ ही देर बाद तेल माफिया अनिल चौधरी का पुत्र सुमित चौधरी अपने दर्जनों साथियों के साथ अभिषेक यादव के आॅफिस पर पहुंचा और लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए कई राउंड फाइरिंग कर टैंकरों में तोड़फोड़ कर दी।
पीड़ित अभिषेक यादव ने बताया कि अनिल चौधरी का पुत्र सुमित और उसके साथी सभी के साथ मारपीट करते हुए आॅफिस में रखे दो लाख रुपये भी लूटकर भी ले गए। जब इस बारे में टीपी नगर थाने के कार्यवाहक प्रभारी अशोक कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह की घटना से इंकार कर दिया।
दरअसल, पूठा में तेल चोरी का खेल जमकर चल रहा हैं। टैंकरों से तेल चोरी करवाया जाता है। कई बार एसटीएफ और क्राइम ब्रांच छापा मारकर खुलासा कर चुकी है, लेकिन माफियाओं का जाल इस कदर फैला हुआ है कि तेल चोरी को रोक पाना असंभव हो गया है। दरअसल इस पूरे नेटवर्क को पुलिस खुलकर हवा देती है।
चौकी इंचार्ज संदेह में
वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी के कई राउंड फायरिंग और तोड़फोड़ होने के बाद भी घंटो तक नहीं पहुंची मौके पर पुलिस दरअसल वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में पूठा गांव है जहां कई व्यक्ति इंडियन आयल डिपो, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकरों से तेल चोरी का गोरखधंधा करते हैं। यही कारण है कि चौकी इंचार्ज वेदव्यासपुरी दीपक कुमार की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।