Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurगुर्जर समाज की गौरव यात्रा को लेकर प्रशासन के पसीने छूटे

गुर्जर समाज की गौरव यात्रा को लेकर प्रशासन के पसीने छूटे

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी नाकेबंदी कर रखी है लेकिन गुर्जर समाज के हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि गुर्जर समाज ने आज गौरव यात्रा निकालने का ऐलान किया था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।

गुर्जर समाज और राजपूत समाज के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है लिहाजा प्रशासन ने यह कदम उठाया। इसी विवाद को देखते हुए धारा 144 का हवाला देते हुए प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। हालांकि जनपद में कई स्थानों पर गुर्जर समाज के कई नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।

वहीं सहारनपुर जनपद के हरपाल से फंदपुरी की पटरी पर गुज्जर समाज के हजारों लोगो का काफिला अंबेहटा के लिए निकल चुका है। नकुड बाईपास पर पर पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया और लोगों को समझाया बुझाया। वहीं, मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ विपिन कुमार मौजूद है। फिलहाल तनातनी का माहौल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments