Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना: सूर्यवीर

  • बीएसएम में द्वितीय चरण की स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: बीएसएम स्कूल में बीएसएम-सेट स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

रविवार को बीएसएम स्कूल द्वारा यह एंट्रेंस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई है। प्रथम चरण की परीक्षा विगत 27 मार्च को संपन्न हो चुकी है। आज द्वितीय चरण में भी बच्चों में परीक्षा के लिए उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने इसमें अधिकतम संख्या में प्रतिभाग किया।

प्रार्थना सभा में स्कूल समिति से चेयरमैन सूर्यवीर सिंह मैनेजर छाया सिंह व प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुई। इस अवसर पर चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने कहा कि जितनी संख्या में बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया है वह सराहनीय है। सभी बच्चों में कुछ ना कुछ करने का जज्बा दिखाई दिया। इस टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा और महत्वाकांक्षाओं को उजागर करना है। ताकि वे स्वयं मूल्यांकन कर सकें।

प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने परीक्षा के लिए आए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा स्वयं के लिए किया गया स्वआंक्लन है। जिससे हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नई संभावनाएं निर्मित करने हेतु अग्रसर होते हैं।उन्होंने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए ओवरआल इंचार्ज शिवम छाबड़ा, प्रशासनिक अधिकारी मेहंदी हसन, संगीत विभाग से संजय श्रीवास्तव एवं अन्य अध्यापक और अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img