Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपार्क, सड़कों का रखरखाव हो तो आदर्श बन सकता है क्षेत्र

पार्क, सड़कों का रखरखाव हो तो आदर्श बन सकता है क्षेत्र

- Advertisement -

वार्ड-16: पार्षद का रिपोर्ट कार्ड

  • यूनिवर्सिटी, मंगल पांडेयनगर समेत कई वीआईपी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है अजंता कालोनी वार्ड
  • औरंग शाहपुर डिग्गी के मुहाने से लेकर भीतरी हालात कह रहे हैं चिराग तले अंधेरे की कहानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर के वीआईपी क्षेत्र में बसी कई पॉश कालोनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले अजंता कालोनी वार्ड-16 में यूं तो हर तरफ खुशनुमा माहौल को दर्शाती चमचमाती सड़कें, दर्जनों पार्क और रास्तों पर हरियाली के दर्शन किसी को भी आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन इन क्षेत्रों के अधिकतर रोड और पार्क चीख-चीखकर कह रहे हैं कि उन्हें ठीक प्रकार से रखरखाव की आवश्यकता है। अगर ऐसा हो जाए, तो यह एक आदर्श वार्ड बन सकता है।

अजंता कालोनी, औरंग शाहपुर डिग्गी, रामगढ़ी, जनकपुरी, स्पोर्टस कालोनी (महाराणा प्रताप कालोनी), विक्टोरिया पार्क जसरामपुरा, यूनिवर्सिटी रोड, चुंगी विक्टोरिया पार्क, मंगल पांडेय नगर सेक्टर-1, मंगल पांडेय नगर सेक्टर-3 मंगल पांडेय नगर सेक्टर-2, बलवन्त नगर, जज कालोनी, अशोक नगर, राजीव गांधी नगर, आयकर कालोनी, भवानीपुरम, आशा नगर आदि क्षेत्रों को मिलाकर बनाए गए वार्ड-16 का नगर निगम में प्रतिनिधित्व बसपा पार्षद प्रिया चौधरी कर रही हैं।

जेल चुंगी होकर मेडिकल कालेज की ओर जाने वाले लोग इस क्षेत्र की सड़कों और यहां की हरियाली को देखकर रश्क कर सकते हैं। मंगल पांडेय नगर के अधिकतर सेक्टरों के नाम तो पार्कों के नाम पर ही रखे गए हैं। इसी क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह विवि परिसर भी आता है, जिसकी खूबसूरती किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। इन सबके बावजूद अंदरुनी हालत पर नजर डाली जाए, तो अधिकांश सड़कें और पार्क रखरखाव के अभाव से गुजरते हुए अपने सौंदर्य को खो रहे हैं।

18 18

अजंता कालोनी निवासी प्रशांत कुमार सिंह, जनकपुरी निवासी रजनीश वर्मा, औरंग शाहपुर डिग्गी निवासी मोनू और सेवाराम आदि से वार्ड के बारे में चर्चा की गई, जिसमें नालों के अधूरे होने और सड़कों से लेकर पार्कों के रखरखाव तक की कमी साफ झलकी। एक ओर पूरा वार्ड पार्कों से सजा हुआ है, लेकिन जिस नाम से वार्ड है, वहीं, अजंता कालोनी पार्क की सुविधा से वंचित है।

अलबत्ता इस कालोनी में सड़कों का जाल बहुत अच्छा नजर आता है। वहीं, इसके बिल्कुल पास स्थित दलित-मुस्लिम बाहुल्य बस्ती औरंग शाहपुर डिग्गी की दुर्दशा चिराग तले अंधेरे वाली कहावत को चरितार्थ करती है। इस बस्ती में गलियां जाने कब बनाई गई होंगी, जिनको आज के समय टूटी-फूटी और जबह-जबह से धंसी हुई अवस्था में देखा जा सकता है। इस बस्ती में रास्तों के साथ-साथ पुलिया भी टूटी हुई नजर आती हैं।

कई गलियों के बीच में बहने वाले नाले के स्लैब पूरी तरह टूट चुके हैं, जिनसे होकर गुजरते समय अक्सर लोग गिरकर चोट खाते रहते हैं। इन गलियों में कहीं भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी पाइप लाइन जगह-जगह से फट चुकी है। जिसके कारण मुख्य रास्ते पर जलापूर्ति के समय पाइप से रिसने वाला पानी भरकर लोगों की परेशानी का कारण बन जाता है।

19 18

उनका यह भी कहना है कि पेयजल भी पाइप लाइन फटी होने के कारण दूषित आता है। वहीं लोगों के फिसल कर गिरने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इसके अलावा इस बस्ती में प्रवेश करते ही एक खाली जगह को डंपिंग यार्ड में तब्दील कर दिया गया है। यहां के निवासी बबली पुत्र ओमप्रकाश का कहना है कि इस कूड़े के ढेर के बारे में पार्षद से कई बार कहा जा चुका है। लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उनका कहना है कि कोई फंड आएगा तो इसको हटवा देंगे।

पार्षद का कथन

वार्ड-16 की पार्षद प्रिया चौधरी का कहना है कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में करीब पांच करोड़ के कार्य कराए हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर निर्माण कार्यों के प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनमें रामगढ़ी और अशोकनगर में मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

21 20

पार्षद का कहना है कि मुख्य नाला विवि के सामने से आनन्द अस्पताल तक आरसीसी बनाया गया है। जिसे जेल चुंगी से आगे मिलाने का प्रस्ताव है, लेकिन धनाभाव में काम नहीं हो सका है। मंगलपांडेय नगर, अजंता कालोनी में सभी काम कराए जा चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments