Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

नमक के काले कारोबारियों पर कसेगा ‘शिकंजा’

  • खाद्य विभाग जांच पड़ताल में जुटा शीघ्र होगी कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: प्रदूषण विभाग की दरियादिली और खाद्य विभाग के बिना लाइसेंस के संचालित हो रही काले नमक की फैक्ट्री के काले कारोबार की खबर शनिवार को ‘दैनिक जनवाणी’ ने प्रमुखता से प्रकाशित की तो नमक के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर फैक्ट्रियों के मालिक ताले लटका कर भूमिगत रहे तो वहीं, दूसरी ओर दिनभर संवाददाता पर फैक्ट्री मालिकों की सिफारिश में कॉल आती रही।

वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में खाद्य विभाग द्वारा भी आंखें तरेरी दी गई हैं। जिला खाद्य अभिहित अधिकारी दीपक सिंह ने भी इस मामले में काले नमक के कारोबार की फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल के लिए अपने विभाग के मातहतों को आदेशित किया है। साथ ही उन्होंने ने संकेत भी दिया कि शीघ्र काले नमक के कारोबारियों पर विभाग का शिकंजा कसा जाएगा। इसे लेकर काले नमक के कारोबार की फैक्ट्रियों की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में टीम को भेजकर मौके पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

02 14

उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के फैक्ट्री संचालित होना बड़ी लापरवाही का मामला है। मिलावटखोरों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। दैनिक जनवाणी में प्रमुखता से छपी खबर को लेकर नमक के कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा और क्षेत्र के कई फैक्ट्रियों पर ताले पड़े देखे गए। दिनभर फैक्ट्री मालिकों की सिफारिश में संवाददाता के पास भी कॉल आती रही। इसे लेकर ज्यादातर फैक्ट्री मालिक भूमिगत रहे। वहीं, दूसरी ओर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में दरियादिली दिखाते हुए अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

जबकि प्रकरण को लेकर जिले के आलाधिकारियों के संज्ञान लेते हुए प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। क्षेत्र के कुछ समाजसेवियों ने भी इन फैक्ट्री के काले कारनामों की करतूत को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी ट्वीट किया है। क्षेत्र के लोकदल नेता रणबीर दहिया व अन्य समाजसेवियों ने ऐसे कारोबार काले कारोबार करके जहर उगल फैक्ट्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग उठाई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img