जनवाणी ब्यूरो |
वाराणसी: आज मंगलवार को जिले के भेलूपुर में भीषण हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा पावर हाउस के पास सुबह एक इको स्पोर्ट कार चालक ने सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठे लोगों को टक्कर मार दी है। इसी दौरान, कार दीवार में जा टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया हैं।
बता दें कि, टक्कर लगने वाले दो व्यक्ति हैं। जिनकी पहचान लालजी यादव 56 वर्षीय और दयालु यादव के रूप में हुई हैं। दोनों व्यक्ति महेवा जमालपुर मिर्जापुर के निवासी हैं।
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल व्यकितियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया हैं। बता दें कि, दोनों की हालत गंभीर है। वहीं, कार चालक डॉ आशीष श्रीवास्तव जो कि, बालाजी नगर कॉलोनी सामनेघाट लंका के निवासी हैं, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1