जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास कुछ दिन पूर्व आंधी तूफान से सड़क किनारे पेड़ गिर गए थे उन पेड़ों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। वन विभाग के अधिकारी मौन बने बैठे हैं शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी उन पेड़ों को नहीं हटा रहे है। देर रात्रि बागड़पुर के पास गजरौला से आ रही एक मारुति कर टूटे हुए पेड़ को बचाने के चक्कर में गहरे गड्ढे में गिर गई जिसमें चांदपुर निवासी संदीप बस्ती उनकी पत्नी गाड़ी में दब गई। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। जहां उन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। अगर समय से वन विभाग इन टूटे हुए पेड़ों को नहीं हटाएगा तो कोई भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा लगता है कि अधिकारी एक बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।
अधिक जानकारी लिए पढ़े दैनिक जनवाणी