- चार वर्ष में पराग डेयरी की स्थिति निरंतर बिगड़ी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पराग डेयरी की बदहाली को लेकर जनवाणी में उठाए गए मुद्दों को लेकर अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास ने एक्शन लिया है। जिनके निर्देश पर प्रबंध निदेशक लखनऊ ने पराग डेयरी के महाप्रबंधक विकास बालियान को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर दलजीत सिंह को प्रधान प्रबंधक के रूप में पराग डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है।
पिछले चार वर्षों में पराग डेयरी की स्थिति निरंतर बिगड़ती चली गई है। जिसको लेकर महाप्रबंधक विकास बालियान पर भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगे। दूध की आपूर्ति से लेकर वाहनों के भुगतान की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ने की शिकायत लखनऊ स्तर पर हुई। पराग डेयरी की बदहाली को लेकर दैनिक जनवाणी ने कई अवसरों पर उठाते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
वहीं संचालक मंडल के सदस्य रणवीर सिंह, पूर्व दुग्ध संघ के अध्यक्ष के पति वेदप्रकाश की ओर से मुख्यमंत्री समेत शासन स्तर पर इस बारे में शिकायतें की गर्इं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास के निर्देश पर प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लि. लखनऊ ने एक अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किए। जिनमें विकास बालियान को तत्काल प्रभाव से पराग डेयरी के महाप्रबंधक पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर दलजीत सिंह को प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि किसी समय बहुत अच्छी शाख रखने वाली पराग डेयरी की स्थिति इन दिनों काफी खराब हो चली है। पराग को दुग्ध उतपादक आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। ईद के मौके पर स्थिति इतनी खराब रही कि लोगों को दूध के लिए भटकना पड़ा। अगर इस दिशा में तत्काल कोई कदम नहीं उठाए गए, तो जन्माष्टमी पर भी दूध का संकट झेलना पड़ सकता है। बताया गया है कि फिलहाल दुध का पावडर बाहर से खरीदने की योजना बनाई जा रही है। जिसके बाद ही दूध की आपूर्ति की जा सकेगी।