Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

लोकदल का सीएम चेहरा मुस्लिम, क्या सपा मुस्लिम को बनाएगी मुख्यमंत्री ?

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह द्वारा केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में पत्रकार वार्ता मे कहा कि सूबे में मुस्लिम मतदाताओ की तदात 20 फीसदी होने के बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश में एक भी मुस्लिम मुख्यमंत्री नही बन सका जब कि उत्तर प्रदेश में किसानों, मुस्लिमों के वोट से सपा, बसपा, कॉंग्रेस जैसे दल अब तक सिर्फ हिंदू मुख्यमंत्री को ही प्राथमिकता देते रहे और मुस्लिमों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानकर के अब तक राज करते रहे।

लोकदल जल्द ही सूबे में एक तीसरे विकल्प के रुप में समान विचार धारा वाले राजनैतिक दलो का एक महा गठबंधन बना कर 80 फीसदी हिंदू मिल कर 20 फीसदी मुस्लिम समुदाय के किसी एक को मुख्यमंत्री बना कर सामजिक समरसता और समभाव स्थापित करने का प्रयास करेगा।

उन्होने कहा कि पिछले 70 वर्षों में मुस्लिम समुदाय बहुत ही मुश्किल से सामजिक क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है और लगभग सभी राजनीतिक दलो ने मुसलमानों को सांसद, विधायक बनाने में अपने दलो में भागीदारी बहुत ही कम संख्या में दी है परिणाम स्वरुप मुस्लिमों के प्रति यह दुर्भावना राजनीति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गर्दन दर्द का बढ़ता मर्ज

सीतेश कुमार द्विवेदी गर्दन दर्द, नेक पेन, सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले...

पेट को रखें फिट

नीतू गुप्ता कहा जाता है अगर पेट खराब तो पूरा...

महिलाओं में दिल के रोगों का बढ़ता खतरा

आज की भागदौड़ और दबाव वाली जिंदगी के कारण...
spot_imgspot_img