Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकमिश्नर ने पूछा-भैंसाली बस अड्डे को शिफ्ट करने की क्या स्थिति?

कमिश्नर ने पूछा-भैंसाली बस अड्डे को शिफ्ट करने की क्या स्थिति?

- Advertisement -
  • कैंप कार्यालय पर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय पर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित यातायात से संबंधित अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुये पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्रवाई की जानकारी ली।

आयुक्त ने भैंसाली बस अड्डे को शहर से बाहर शिफ्ट किये जाने के संबंध में अनुमोदित प्रस्ताव के संबंध में अब तक हुयी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भूमि चिन्हांकन सहित अन्य समस्त प्रक्रिया प्लानिंग कर सुनिश्चित करायी जा रही है।

इसके साथ ही आयुक्त ने शहर में यातायात व्यवस्था को सरल व सुगम बनाने के लिए मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पार्किग व्यवस्था एवं ई-रिक्शा मार्ग चिन्हित किये जाने के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शहर में आईटीएमएस सिस्टम के तहत आॅन लाइन चालान प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि शहर में डिवाइडर की ऊंचाई एवं उस पर किये जाने वाले वृक्षारोपण इस प्रकार किया जाये जिससे कि डिवाइडर सुन्दर दिखने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लाभकर हों। आयुक्त ने यातायात से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सरल व सुलभ बनाये जाने के लिए संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ प्लॉनिंग के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, एसपी ट्रैफिक सहित यातायात से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments