Tuesday, September 23, 2025
- Advertisement -

गौशाला में श्री कृष्ण मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 23 को

  •  शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: गौशाला सभा चावमंडी रुड़की के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया कि गौशाला सभा चावमंडी की स्थापना वर्ष 1962 में हुई। गौशाला का यह हीरक जयंती वर्ष चल रहा है। गौशाला परिसर में गोपाल गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री गोपाल मंदिर का निर्माण किया गया है। महामंत्री मनोज गोयल ने बताया कि श्री गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का गौमाता सहित विग्रह स्थापित हो रहा है।

क्षेत्र में इस मूर्ति के साथ स्थापित होने वाला यह प्रथम मंदिर है। 23 जून को दोपहर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी,शहर विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे‌।

अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया कि मथुरा से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पंच दिवसीय पूजन का विधिवत आरंभ कर दिया गया है‌। मुख्य यजमान के रूप में राजीव जिंदल,रेणु जिंदल की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।

प्रेस वार्ता में भारत भूषण गुप्ता,हरिमोहन कपूर,अनिल गोयल,अमित गोयल,प्रवीण संधू,वीरेन्दर गर्ग,अजय गुप्ता,सुरेश आनंद,पवन सचदेवा,ब्रजमोहन,इंद्र बंधान,पंकज जिंदल,प्रवीण सब्बरवाल,सुबोध गुप्ता, संदीप गोयल,रामगोपाल, मनोज,राजकुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img