Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliमनमोहक झांकी वाली कांवड़ देखने को उमड़ रही भीड़

मनमोहक झांकी वाली कांवड़ देखने को उमड़ रही भीड़

- Advertisement -
  • कांवड़ियों की अपार भीड़ से केसरियां रंग में रंगा शहर
  • हर-हर महादेव के जयघोषों से शिवमय हुआ पूरा शहर

जनवाणी संवाददाता |

शामली: कांवड़ यात्रा के महापर्व के चलते पूरा शहर केसरियांग रंग में रंगा नजर आ रहा है। हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ कांविड़ये झूमते गाते गणतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। मनमोहक झांकियों के पहुंचने वाले कांवड़ियों को देखने के लिए शहर के शिव चौक पर दर्शकों की भारी भीड उमड़ रही है।

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। कांवड़ियों के रैले में प्रत्येक आयु वर्ग के कांवड़िये देखने को मिल रहे हैं। इनमें छोटे, बच्चे, युवा, बुर्जुग तथा महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल है। आस्था के अटूट सफर पर भीषण गर्मी के बावजूद भी कांवड़िये तेजी से अपने गणतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। हरिद्वार से हरियाणा, राजिस्थान व पंजाब आदि राज्यों के कांवड़िये जनपद शामली से होकर गुजर रहे है। इनमें बड़ी संख्या में मनमोहक कांवड़िये मनमोहक झांकी वाली कांवड़ लेकर बढ़ रहे हैं।

शहर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए नगर पालिका द्वारा पूरे शहर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। शहर के शिव चौक पर लगे डीजे पर कांवडियें भोले के भजनों पर नृत्य कर दिनभर की थकान मिटाते नजर आते हैं। कांवड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए शहर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments