- ‘नागा चैतन्य’ और ‘शोभिता धूलिपाला’ के डेट करने की खबर हुई वायरल
- साउथ एक्ट्रेस ‘सामंथा रुथ प्रभु’ के एक्स हस्बैंड “नागा चैतन्य” की गर्लफ्रेंड ‘शोबिता धूलिपाला’ है बेहद हसीन
डिजिटल फीचर डेस्क |
साउथ के सितारे भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चाओं में रहतें हैं। कुछ समय पहले ही ‘सामंथा रुथ प्रभु’ और ‘नागा चैतन्य’ का डिवोर्स हुआ था। जिसकी खबर सरे सोशल मीडिया पर खूब फैली थी। तो वहीं अब खबर आ रही है की सामंथा के एक्स हस्बैंड ‘नागा चैतन्य’ रूमर्ड गर्लफ्रेंड ‘शोभिता धूलिपाला’ को डेट कर रहें हैं।
बता दे की शोबिता धूलिपाला जनि मानी मॉडल और एक्ट्रेस है और अपने ख़ूबसूरती और बोल्डनेस की वजह से खूब चर्चाओं में बनी रही है।
नागा चैतन्य से अदाकारा शोभिता धूलीपाला का नाम जुड़ते ही अदाकारा को लेकर इन दिनों खासा चर्चा हो रही है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई हैं।
जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि अदाकार शोभिता धूलीपाला एक जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वो साल 2013 में फेमिला मिस इंडिया का टाइटल भी हासिल कर चुकी थी।
अदाकारा शोभिता धूलीपाला ने कई वेब शोज और फिल्मों में काम किया है। वो बोल्डनेस में भी किसी से कम नहीं हैं। जिसे देख फैंस उनकी तुलना सामंथा से करने लगे हैं।
अदाकारा अपनी ‘अदिवी शेष’ की फिल्म मेजर में उनकी एक्टिंग की वजह से आजकल सुर्खियों में हैं और अब ‘नागा चैतन्य’ की साथ डेटिंग के रूमर मीडिया में वायरल हो रहें हैं जिस वजह से अदाकारी की खूब चर्चाएं हो रही हैं।