- चौधरी चरणसिंह जिला कारागार में फायरिंग का है मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जेल पार्किंग में महिला ग्राम प्रधान से दुर्व्यवहार और फायरिंग करने के आरोपी तीन शातिर बदमाशों को मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। जेल पुलिस चौकी के पास जेल पार्किंग में कम्प्यूटर से मुलाकात की पर्चियां बनती है। रविवार को दोपहर के वक्त रसूलपुर औरंगाबाद भावनपुर से शबनम पत्नी शहजाद अपने देवर के साथ मुलाकात करने आई थी।
वह पार्किंग में लाइन में लगी हुई थी तभी शोकिन्द्र उर्फ जोनी पुत्र प्रेंम सिह निवासी ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, शुभम पुत्र राजेन्द्र चौधरी ग्राम जलालपुर मकवूलपुर, विपिन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर, पुनित पुत्र ब्रहम सिह निवासी पाली थाना हस्तिनापुर लाइन में महिला शबनम के आगे खड़े हो गए। महिला ने विरोध करते हुए कहा कि वो काफी देर से लाइन में खड़ी है तुम लोग क्यों आगे खड़े हो रहे हो।
इस पर युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भुगत लेने की धमकी दे डाली। इस पर शबनम ने कहा कि वो महिला प्रधान है और किसी से डरती नहीं है। युवकों ने महिला के साथ आए देवर के साथ युवकों ने जेल पार्किंग में एक महिला श्रीमति शबनम पत्नी शहजाद निवासी रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जनपद मेरठ एवं उसके भाई व देवर को के साथ जेल पार्किंग परिसर में गाली-गलौज व जाने से मारने की धमकी के बाद फायर कर दिया।
मारपीट पथराव में सदर पुलिस ने घायल पक्ष पर समझौते का बनाया दबाव
सदर थाने के पीछे की बस्ती में दो पक्षों के बीच ज़मकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने एक घर पर पथराव कर एक युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने दो दिन बाद भी पथराव करने वालों पर कार्रवाई के बजाय घायल पक्ष पर समझौते का दबाव बनाया। घायल युवक थाने में कार्रवाई को लेकर चक्कर काटता रहा। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही।
आदित्य मेट्रो में वर्कर है। वह सदर बाजार क्षेत्र अलीमपुर में अपने मामा शेखर के यहां रहता है। शुक्रवार को शेखर का पड़ोसी विशाल, पीची, रवि पागल नाम के युवकों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके चलते आदित्य ने बीचबचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन विशाल, पीची, रवि पागल आदि सहित कई युवकों ने शेखर के घर पर पथराव कर दिया। मारपीट पथराव की घटना में आदित्य और उसके मामा शेखर व मामी घायल हो गए।
आदित्य भी गंभीर रुप से घायल हो गया। हमलावरों ने करीब आधा घंटे तक शेखर के घर पर पथराव किया। किसी तरह परिवार के लोगों ने अपने घर में दुबककर जान बचाई। पथराव मारपीट में घायल आदित्य व शेखर थाना सदर बाजार पहुंचे और तहरीर दी। आदित्य का आरोप है कि दो दिन बाद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी
और हमलावर पक्ष से सांठगांठ कर समझौते का दबाव बनाया। घायल पक्ष का आरोप है कि थाने में तैनात पुलिस दो दिन पहले तहरीर लेकर अपने पास रखे हुए है। उसने रिपोर्ट न लिखकर उल्टे उन पर ही समझौते का दबाव बनाने में लगा है। पीड़ित पक्ष ने सदर पुलिस पर सांठगांठ के आरोप लगाये हैं।