Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsHollywood Newsफिल्म अवतार 2 ने मचाया धमाल, तीन दिन में कमा लिए इतने...

फिल्म अवतार 2 ने मचाया धमाल, तीन दिन में कमा लिए इतने रूपए

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: 2000 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने तीन दिन में ही दुनिया भर में 3600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली। दुनिया की परवाह किए बिना निर्माता, निर्देशक जेम्स कैमरून ने जो जादू रचा, उसका असर दिख रहा है। भारत में ये फिल्म अब तक 132.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

इसमें भी अंग्रेजी संस्करण का सबसे ज्यादा हिस्सा होने के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने में हिंदी संस्करण दिखाने वाले सिनेमाघर नंबर दो पर रहे हैं। देश में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में पहले सप्ताहांत पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है।

मिली थी ‘अवतार’ को बंद करने की सलाह

फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की रिलीज के 13 साल पहले जब जेम्स कैमरून ने अपनी पहली फिल्म ‘अवतार’ बनाई थी तो इसके कुछ अंश फिल्म जगत के लोगों को दिखाए थे। तब अधिकतर ने जेम्स कैमरून को इस प्रयोग को वहीं बंद कर देने की सलाह दी थी और कहा था कि इसमें लगे सारे पैसे डूब जाएंगे और कैमरून का करियर तबाह हो जाएगा। लेकिन, जिन लोगों को इसमें भविष्य की संभावनाएं दिखीं, उन्होंने कैमरून का हौसला भी बढ़ाया। इसी हौसले के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ ने सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया।

43 8

दुनिया भर में जबरदस्त कामयाबी

अब पहली फिल्म के 13 साल बाद रिलीज हुई इसकी सीक्वल फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ भी दुनिया भर में जबरदस्त कमाई कर रही है। रविवार तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 434.50 मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें भारत का हिस्सा करीब 132.95 करोड़ रुपये का है। फिल्म ने रविवार को सभी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर भारत में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 46.50 करोड़ रुपये कमाए।

भारत में शानदार प्रदर्शन

फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने भारत में 16 दिसंबर को रिलीज के साथ ही शानदार ओपनिंग ली थी। फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 45.45 करोड़ रुपये रही और रविवार को फिल्म ने 46.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की करीब आधी कमाई इसके अंग्रेजी संस्करणों से हुई है। भारतीय भाषाओं में इसे सबसे ज्यादा हिंदीभाषी दर्शकों ने सराहा। तेलुगू और तमिल संस्करणों की कमाई शनिवार को ही शुक्रवार के मुकाबले कम हो गई थी। फिल्म का पहले वीकएंड का नेट कलेक्शन करीब 132.95 रुपये रहा।

हॉलीवुड टॉप 10 फिल्में

देश में रिलीज हो चुकी हो चुकी हॉलीवुड फिल्मों के पहले वीकएंड के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ अब नंबर दो पर है। पहले सप्ताहांत के कलेक्शन के हिसाब से भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की टॉप 10 सूची इस प्रकार है।

फिल्म पहले वीकएंड का कलेक्शन (करोड़ रुपये)
एवेंजर्स एंडगेम (2019) 157.20
अवतार द वे ऑफ वाटर (2022) 132.95
स्पाइडमैन नो वे होम (2021) 108.37
एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर (2018) 94.30
डॉ. स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (2022) 79.50
थॉर लव एंड थंर (2022) 64.80
द लॉयन किंग (2019) 54.75
स्पाइरमैन फार फ्रॉम होम (2019) 46.66
फास्ट एंड फ्यूरियस हॉब्स एंड शा (2019) 42.90
फास्ट एंड फ्यूरियस 8 41.63
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments