Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsपंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था गोविंद धाम के लिए रवाना

पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था गोविंद धाम के लिए रवाना

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: सिखों के पावन धाम विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहब धाम के कपाट शनिवार को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को पंच प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने जा रहा पहला जत्था शुक्रवार सुबह गोविंद घाट से गोविंद धाम (घगरिया) के लिए रवाना हुआ। बोले सोहने हाल, ‘सत श्री अकाल’ के उदघोष के साथ जोश और उत्साह से पहला जत्था रवाना हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह एवं बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पंच प्यारे एवं संगत का सम्मान कर घगरिया के लिये प्रस्थान कराया।

प्रस्थान से पहले दरबार हॉल में श्रीअखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन तथा सरवत के भले के लिए एवं सफल यात्रा के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई। बता दें कि ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और संतों ने यात्रा पर जाने वाले इस पहले जत्थे को तीन दिन पूर्व धाम के लिए रवाना किया था। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि शनिवार को प्रातः 9:30 बजे मुहूर्त के अनुसार धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments