Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 18 Promo: इस दिन होगा ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन का भव्य प्रीमियर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर घर में देखे जाने वाला सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आ गया है। हाल ही में निर्माताओं ने ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन की पुष्टि की और सीजन की थीम पर भी संकेत दिया। जिसमें सलमान खान की वॉयसओवर ने शो में उनकी वापसी की जानकारी दी ​थी, लेकिन अब ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, निर्माताओं ने शो के भव्य प्रीमियर की रिलीज की तारीख के साथ एक और प्रोमो जारी किया है।

बीते रविवार को, कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान के जरिए होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस 18’ का एक नया प्रोमो साझा किया। क्लिप में, हम सुपरस्टार को शो का परिचय देते हुए और यह कहते हुए देख सकते हैं कि यह अधिक दिलचस्प और अधिक चुनौतीपूर्ण होने वाला है। नए प्रोमो को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्तूबर को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होने जा रहा है।

फैंस का बढ़ा उत्साह

कलर्स टीवी ने क्लिप को साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया, ‘इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा। देखिए बिग बॉस 18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्तूबर रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।’ नए प्रोमो और प्रीमियर की तारीख से पर्दा उठने पर प्रशंसक खासा गदगद हो उठे हैं। लोगों को कमेंट सेक्शन में अपना उत्साह जाहिर करते देखा जा रहा है।

‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं ये सितारे

कई अटकलों ने संकेत दिया कि शोएब इब्राहिम, अर्जुन बिजलानी, दिग्विजय सिंह राठी, फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान), ईशा कोप्पिकर, सुरभि ज्योति और हर्ष बेनीवाल शो में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री निया शर्मा ‘बिग बॉस 18’ में भाग लेने वाली एकमात्र कंफर्म प्रतियोगी हैं

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img