- छात्राओं ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की
- एसएसपी ने एसपी देहात को सौंपी मामले की जांच
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में हाल ही में दो मौसेरी बहनों के साथ शिक्षिका द्वारा की गई अभद्रता का मामला अभी शांत नहीं हुआ। वहीं, अब एक स्कूल के हॉस्टल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने एसपी देहात को मामले की जांच सौंपते हुए कार्रवाई की बात कही है।
एसएसपी आॅफिस पहुंचे किठौर क्षेत्र के एक गांव निवासी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने छह सितंबर को अपनी बेटी का दाखिला क्षेत्र के एक निजी आवासीय स्कूल में कराया था। इसी स्कूल में 12 सितंबर को उन्होंने अपनी भांजी का भी दाखिला कराया था।
आरोप था कि 19 सितंबर को उनकी भांजी का फोन आया और उसने बीमार होने की बात कही। इसके बाद वह स्कूल पहुंचे और भांजी को वहां से लेकर एक चिकित्सक के पास पहुंचे तो उसने इस बात का खुलासा किया। छात्रा ने बताया कि एक छात्रा को मासिक धर्म चल रहा था और हॉस्टल के बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था, जिस कारण बाथरूम गंदा हो गया। बाथरूम गंदा होने पर स्कूल प्रबंधक ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच करवाई।
व्यक्ति ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर वह अपनी बेटी को लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे, लेकिन प्रबंधक ने फोन पर उनके साथ अभद्रता की। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और बेटी को स्कूल से लेकर आए। उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में अपनी बेटी को लेने के लिए पहुंचे तो अन्य छात्राओं के परिजन भी इसी विवाद के कारण अपने बेटियों को लेने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। वहीं, स्कूल प्रबंधक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। फिलहाल एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।