- बसों के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हुए यात्री
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन के पर्व के लिए परिवहन निगम की ओर से की गई तमाम तैयारियों को जाम ने ग्रहण लगा दिया। जिसके कारण बहुत सी बसों को बेगमपुल से पहले ही रोक देना पड़ा। ऐसे में भैंसाली स्टैंड से बस पकड़ने के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में रक्षाबंधन के पर्व पर परिवहन निगम की ओर से 12 अगस्त की मध्य रात्रि तक महिलाओें के लिए फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। जिसके चलते यात्रा करने के लिए खूब मारामारी रही। बड़ी संख्या में महिलाओं बसों में सफर करती नजर आईं।
बसों में चढ़ने के लिए महिलाएं जद्दोजहद करती नजर आईं। भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटी। लेकिन बेगमपुल पर हो रहे मेट्रो निर्माण के कार्य और छोटे वाहनों की भारी भीड़ ने यहां जाम की स्थिति बनाए रखी। शाम के समय अधिकारियों को खुद बेगमपुल पहुंचकर जाम खुलवाने के लिए कई टीमों को लगाना पड़ा। इस बीच बाहर से आने वाली बसों को बेगमपुल से पहले ही रोकने की व्यवस्था की गई, ताकि बसों के कारण जाम की स्थिति और बदहाल न हो पाए।
वहीं बसों के स्टैंड तक पहुंच पाने के कारण यात्री इधर उधर भटकते देखे गए। भैंसाली स्टैंड पहुंचने वाले यात्रियों ने मवाना की ओर बसों की किल्लत होने की शिकायत की। इस संबंध में सिटी बस सेवा से जुड़े अधिकारी गंगाचरन ने बताया कि हस्तिनापुर-मवाना के लिए 13 इलेक्ट्रिक और चार सीएनजी बसों को लगाया गया है।
जिनके भैंसाली स्टैंड न पहुंच पाने की स्थिति में उन्हें लालकुर्ती होकर संचालित किया गया है। वहीं आरएम केके शर्मा ने बताया कि समूचे परक्षिेत्र में मौजूद 648 बसों को संचालित किया जा रहा है। उनका दावा है कि परिक्षेत्र में यात्रियों को कहीं भी बसों की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।