जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देश की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना भी पूरी तरह तैयार है। वायुसेना ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी भारतीय सरजमीं पर उतर गया है। इसके साथ ही खेप पूरी हो गई है।
भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्विटर पर एक अपडेट साझा किया है। इसमें राफेल विमान की विमान की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘फीट ड्रॉय, पैक पूरा! 36 राफेल विमानों में से आखिरी विमान यूएई वायु सेना के टैंकर के जरिए एक द्रुतगामी मार्ग से भारत में उतरा।’ भारतीय वायुसेना व देश की सुरक्षा के लिए गेमचेंजर माने जा रहे राफेल विमानों की पहली खेप में पांच विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर जुलाई 2020 में उतरे थे।
इन्हें 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन ऐरो’ का हिस्सा बनाया गया था। इस बेड़े को सरकार ने इसके एक साल पहले ही पुनर्गठित किया था। पांचों विमानों को एक माह बाद वायुसेना में शामिल कर लिया गया था।