परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से किया इनकार, बताया मानसिक रूप से बीमार
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: थाना क्षेत्र की निरगाजनी झाल के पास एक विवाहिता ने गंग नहर में कूदकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे परिजनों ने मानसिक रूप से बीमार बताते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को घर ले जाकर सुपुर्दे खाक कर दिया। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी झाल पर सोमवार सुबह पुल पर पहुंची एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी। महिला को गंग नहर में कूदते देख पास ही पुल निर्माण में लगे मजदूरों ने शोर मचा दिया और कुछ मजदूरों ने गंग नहर में कूदकर अपनी जान पर खेलकर महिला को बाहर निकाल लिया।
सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया। जंहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने महिला के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
तभी छपार थानाक्षेत्र के बसेड़ा निवासी यूसुफ ने आकर मृतका को अपनी बहन होने के जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का नाम दिलशाना पुत्री इदरीश निवासी बसेड़ा है लगभग बीस वर्ष पहले नई मंडी थानाक्षेत्र के बिलासपुर निवासी जुल्फकार से उसकी शादी हुई थी।
यूसुफ ने बताया कि दिलशाना काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। जिसके चलते वह लगभग बीस दिन से अपने मायके आयी हुई थी। सोमवार सुबह वह अपनी माता हनीफा को अपने भाई यूसुफ के घर जाने के लिए कहकर निकली थी। यूसुफ के घर न पहुंचने पर परिजनों ने महिला की तलाश की तो परिजनों को महिला के गंग नहर में कूदने की जानकारी मिली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। विवाहिता की मौत से उसके पिता इदरीश, माता हनीफा, पति जुल्फकार, पुत्र कामिल व सुएब और पुत्री शीबा का रो रोकर बुरा हाल है।
दो बार पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या का प्रयास
विवाहिता काफी समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी। इससे पहले भी वह दो बार गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। परिजनों के अनुसार इससे पूर्व एक वर्ष पहले विवाहिता ने भोपा गंग नहर में छलांग लगा दी थी।
जिसके बाद नहर के पास घूम रहे युवकों ने उसे बाहर निकाल लिया था। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को उन्हें सौप दिया था। लगभग एक माह पूर्व भी महिला ने बिलासपुर से आकर जौली के पास आकर गंग नहर में कूदने का प्रयास किया था परंतु राहगीरों ने उसे किसी तरह बचा लिया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1