Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsखिलाड़ियों को मेयर ने विजेता पुरस्कार चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया

खिलाड़ियों को मेयर ने विजेता पुरस्कार चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: सुनहरा स्थित पॉलिटेक्निक मैदान में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेयर गौरव गोयल ने मेडल व विजेता पुरस्कार चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सुनहरा,नंदविहार कॉलोनी में स्थित राणा स्पोर्ट्स अकैडमी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

जिसमें टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जिला चैंपियनशिप में प्रथम स्थान करने वाली बालिका वर्ग विजेता टीम होली गंग्रेज स्कूल व ग्रीन हील्स स्कूल की संयुक्त टीम प्रथम विजेता रही व बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम राजकीय जूनियर हाई स्कूल टांडाटीरा रही। मेयर गौरव गोयल द्वारा दोनों बालिका व बालक वर्ग के विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बहुत ही खुशी का विषय है कि आज हरिद्वार जिले से टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय टीम में चयन होकर अपने जिले में नगर का नाम रोशन किया है। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के जीवन में खेल का बहुत बड़ा महत्व होता है।

इस अवसर पर विजेता टीम का जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश टीम में खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया था।

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भास्कर, सचिव भारत भूषण राणा, स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन चंद्र मोहन राणा, वरुण सिंह, राजकुमार सैनी, सुभाष सैनी, केपी सिंह सैनी, बबीता रानी, सुदर्शना सैनी, अमजद उस्मानी, विजय भूटानी, प्रियांशु,वसीम ,हिमांशु, अकाश, केशव आदि लोग उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी व पूर्व प्रधान अरविंद कुमार आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments