Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

पार्षदों के बीच नोकझोंक के साथ संपन्न हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: नगर निगम रुड़की बोर्ड की बैठक आहूत की गई। आज हुई बैठक में पार्षद दो गुटों में बंटे नजर आए। हर प्रस्ताव पर दोनों गुटों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। भारी विरोध के बाद बजट भी पास हो गया। बजट के विरोध में भाजपा के कुछ पार्षद रहे वहीं अधिकतर पार्षद बजट के पक्ष में नजर आए।

रुड़की नगर निगम में बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में नजारा बदला हुआ नजर आया। जहां पहले मेयर समर्थित एवम विरोधी पार्षदों के दो गुट हुआ करते थे और उनके बीच नोकझोंक होती थी। आज हुई बैठक में वह पार्षद ही दो गुटों में बंटे दिखे जो पहले एक सुर में बोलते थे। बोर्ड बैठक का यह नजारा चौंकाने वाला था।

बोर्ड बैठक शुरू होने पर सबसे पहले प्रस्ताव संख्या 526 रखा गया जिसमे गत बोर्ड बैठक की पुष्टि का था जिसमें पार्षदों के एक गुट ने आपत्ति जताई वहीं 527 में वार्षिक बजट रखा गया। जिसमें भी पार्षदों के एक गुट जो कि भाजपा के थे उनकी ओर से विवेक चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि करीब 110 करोड़ का बजट पास हो जाएगा लेकिन गत वर्ष की तरह कार्यों का पता नही लगेगा और किसी पार्षद का कार्य नही होता।

25 10

विवेक चौधरी की आपत्ति पर करीब 15 से अधिक पार्षदों ने साथ दिया लेकिन विरोध में दूसरे गुट में अन्य पार्षदों ने बजट पास करने पर सहमति जताई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इसके आलावा विकास के अधिकतर प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।

आउटसोर्स कर्मचारियों के खाते में पीएफ और ईएसआई न जाने का पार्षदों ने विरोध किया तो मेयर गौरव गोयल ने इसका समर्थन करते हुए ऐसी एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की बात कही जो कर्मचारियों का पैसा नही दे रहा है। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारियों की बढ़ोत्तरी करने की बात कही। वहीं तीन वर्ष पूर्व पास हुई हाईमास्क लाइट अब तक न लगने पर आपत्ति जताई।

आवारा पशुओं के लिए बन रहे भवन के बारे में चर्चा हुई इसके साथ ही वहीं चिकित्सकों के लिए भी आवास बनाए जाने की मांग कुछ पार्षदों ने उठाई। शहर में छह स्थानों अपर अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। छह बनने के बाद अन्य बनाए जाने पर चर्चा हुई। पार्षद रविंद्र खन्ना ने सेल्फ असेसमेंट टैक्स हरिद्वार से रुड़की में दोगुना होने की बात कही।

उन्होंने कहा की टैक्स यहां भी कम होना चाहिए। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि यह टैक्स 2015 में बोर्ड ने सर्वसम्मति से पास किया था इसमें अब क्या किया जा सकता है। पार्षद सचिन चौधरी ने वार्ड में लाईटों की समस्या उठाई और लगातार मांग करने पर लाईटें न मिलने पर नाराजगी जताई।

इसके साथ ही दिल्ली हाईवे पर बन रहे नाले का पानी उनके वार्ड में छोड़े जाने का विरोध जताया और नाले को पूरा बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नाले का पानी उनके वार्ड में छोड़ा गया तो वह किसी स्तर से भी विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे।

वार्षिक बजट पास होने और अपने अनुकूल बैठक को रहने पर मेयर गौरव गोयल काफी प्रसन्न नजर आए।हालांकि उन्होंने कहा है कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं और एक बहुत ही अच्छे माहौल में बैठक हुई है। जो कि विकास की दृष्टि से शहर के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img