Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

बैग में मिले मोबाइल नंबर ने खोला डकैती का राज

  • ट्रैवल एजेंट के घर वारदात के बाद बदमाश बैग छोड़कर भाग गए थे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिविल लाइन थानांतर्गत साकेत में ट्रैवल एजेंट के घर पड़ी डकैती को खोलने में पुलिस को बदमाशों के द्वारा छोड़े गए एक बैग ने काफी मदद की। बैग में मिले एक मोबाइल नंबर से पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के जेवरात और तमंचे आदि बरामद किये हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 12 जून को साकेत कालोनी स्थित माणिक चौधरी की कोठी में जो डकैती डाली गई थी। माणिक ने बताया था कि मेरे घर में चार अज्ञात बदमाश जबरदस्ती घुसे, उनके हाथो में असलाह थे, मुझे व मेरे माता पिता व ताई को एक रुम में जाकर बिठा दिया और दरवाजा बन्द कर दिया था और बदमाश नगदी और आभूषण आदि ले गए थे।

22 14

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। एसपी सिटी ने बताया कि डकैती के छह आरोपियों जितेन्द्र यादव पुत्र चन्द्रबली निवासी गंगानगर,नीशु पुत्र धीर सिंह निवासी एफ ब्लाक गंगानगर, रोहित रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी जेजी-329 गंगानगर, गौरव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासीआई ब्लाक गंगानगर, आसिफ उर्फ शाबिर पुत्र यासीन निवासी आजादनगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा व आदित्य पुत्र नरेन्द्र निवासी एफ ब्लाक गंगानगर को गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि ट्रैवल एजेंट वीरेन्द्र सिंह के पड़ोस में रहने वाले जितेन्द्र यादव के चाचा गार्ड का काम करते है। जितेन्द्र ने अपने साथी बदमाशों को बताया था कि कोठी में रहने वाले लोगो के पास मोटा पैसा और जेवरात रखे हैं। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश मौके पर एक बैग छोड़ गए थे। बैग में एक मोबाइल नंबर मिला था। जब उस पर कॉल की गई तो वो अमरोहा के किसी गूर्जर युवक का था।

23 14

पुलिस ने उस युवक के जरिये जितेन्द्र यादव को हिरासत में लिया। बताया कि लूटे गए आभूषणों में जितेन्द्र ने सोने के आभूषण अपनी पत्नी के पास रखवा दिये थे। जितेन्द्र शुरु में आभूषणों के बारे में नहीं बता रहा था, जब उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई तो उसने पत्नी के पास रखे जेवरात बरामद करा दिये। पुलिस ने लूटे गए आभूषणों को घर में रखने के आरोपी को भी मुलजिम बना दिया। एसपी सिटी ने बताया कि डकैती के मास्टर माइंड जितेन्द्र के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से चांदी के सिक्के, सोने के आभूषण, छह मोबाइल, चार तमंचे, चांदी के बर्तन आदि बरामद किये गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: एसपी ने बरेली जोन बास्केटबॉल, हैण्डबॉल प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: शनिवार को एसपी ने पुलिस लाइन...

Bijnor News: पुलिस व गौ तस्कर की मुठभेड, वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस...

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...
spot_imgspot_img