- सुबह तक छाया रहा घना कोहरा, सूर्यदेव दिखे धीमे, वायु प्रदूषण को लेकर मचा हाहाकार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एनसीआर के साथ क्रांतिधरा की भी आबोहवा इतनी जहरीली हो गई है कि आम आदमी को परेशानी हो रही है तो बीमार और बच्चों की बात करना ही बेकार है। हवा का स्तर गंभीर हो जाने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया है। सरकारी प्रयासों से मेरठ की हवा को साफ करने में कितनी सफलता मिलेगी, इसपर बात करने की जरूरत है। आम आदमी को भी समझना होगा कि आखिर किन वजहों से क्रांतिधरा की ओबाहवा जहरीली हुई है और उससे कैसे बचा जा सकता है?
सीजन में सोमवार की रात सबसे सर्द रही है, पारा तेजी से लुढ़कता हुआ 11 डिग्री के पास पहुंच गया। वेस्ट यूपी में कोहरे और प्रदूषण के बीच ठंड भी बढ़ती जा रही है। अभी दो-तीन दिन तक ठंड और कोहरा ऐसा ही रहेगा। पिछले दो दिन से ठंड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ठंड के बढ़ने से दिन और रात का तापमान गिरता जा रहा है। धूप का असर कम होने से मौसम बदला है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है। लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलारहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 98 व न्यूनतम 53 प्रतिशत दर्ज की गई। तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे कम दर्ज किया गया।
कोहरा कर रहा परेशान
इस बार नवंबर में ही कोहरा आ गया है। कोहरा भी इतना ज्यादा है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। जिस कारण से हाइवे पर चलने के दौरान भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोहरे के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है। सोमवार सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया हुआ था, इसके बाद थोड़ी धूप निकली तो कोहरा गायब हो गया।
प्रदूषण की मार से शहरवासी बेहाल
प्रदूषाण् की मार से शहरवासी बेहाल हो रहे हैं। प्रदूषण मानक से कई गुणा ऊपर होने के चलते लाल श्रेणी में दर्ज किया गया है। अभी आगामी तीन चार दिन तक भी कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। मेरठ का एक्यूआई 400 के आसपास चल रहा है। कही पर 400 के पार है तो कही पर 400 के नीचे चल रहा है। जिस कारण से इस समय लाल श्रेणी में दर्ज है। नवंबर माह में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब होने से लोग परेशान है। सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 343 दर्ज किया गया है। यह भी खराब श्रेणी में रहा है और आगे भी अभी और बढ़ने के आसार है।