Home Uttar Pradesh News Meerut ग्रीन वुड में फायरिंग करने वाला दबोचा

ग्रीन वुड में फायरिंग करने वाला दबोचा

0
ग्रीन वुड में फायरिंग करने वाला दबोचा
  • अवैध पिस्टल से की गयी थी फायरिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड फ्लाई ओवर के समीप ग्रीनवुड सिटी कालोनी के गेट पर फायरिंग करने वाले बदमाश को जानी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से फायरिंग की वारदात में प्रयुक्त की गयी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त की गयी गाड़ी भी बरामद कर ली गयी है।

थाना प्रभारी जानी प्रशांत त्यागी ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु.असं. 325/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम में वांछित अभियुक्त ऋषभ पुत्र नीरज कुमार निवासी म.नं. 15बी ब्लॉक गली नंबर-02 गंगा कालोनी थाना टीपी नगर को जानी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से फायरिंग की वारदात में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल .32 बोर व एक मारुति फ्रोंक्स कार संख्या यूपी-15ईसी 6060 बरामद हुई।

सख्ती से की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ऋषभ पुत्र नीरज कुमार उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि 5 नवंबर की शाम को करीब चार बजे वह ग्रीन वुड स्थित कॉम्प्लेक्स में सिगरेट लेने गया था, वापस लौटते समय मैन गेट पर तैनात सिक्योर्टी गार्ड द्वारा मुझे तेज गाड़ी चलाने पर रोका गया।

जहां सिक्योर्टी गार्ड से मेरी कहासुनी हो गयी थी। अगले दिन दोबारा ग्रीन वुड कालोनी में आया और गार्ड को सामने देखकर मैंने आवेश में आकर उस पर फायर कर दिया था। बदमाश को दबोचने वाले पुलिस कर्मियों में दारोगा प्रेमपाल सिंह व विजय चौहान के अलावा हेड कांस्टेबल नील कमल व विपिन नागर भी शामिल रहे।