Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsजिले में सात ग्राम प्रधान और 25 सदस्य के पद रिक्त, उप...

जिले में सात ग्राम प्रधान और 25 सदस्य के पद रिक्त, उप निर्वाचन की तिथि घोषित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन माह फरवरी 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की विकास खण्डवार नियुक्त किया गया है जिसमें 02 पद आरक्षित किये गये है।

उन्होंने कहा कि नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास खण्डवार प्रधान पद/सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से दिनांक 16 फरवरी, 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत करेगे एवं उसकी प्रति तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगें तथा आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नामांकन से लेकर मतगणना तक की समस्त कार्यवाही ससमय सम्पन्न कराते हुये उप निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाएं प्रतिदिन आॅनलाइन अपडेट करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत एवं नगरीय निकाय) बलरामपुर को ससमय उसी दिन प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जनपद के विकासखण्डों में 07 ग्राम प्रधान व 25 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर उप निर्वाचन का कार्य करायें जायेंगें।

उन्होंने कहा कि जनपद में ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 फरवरी पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 22 फरवरी पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन की तिथि 22 फरवरी पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान का दिनांक 02 मार्च प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 04 मार्च, 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक सम्पन्न कराया जायेगा। इस समय सारणी के अनुसार सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगें।

उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों के निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन, मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर ही किया जायेगा। इसके साथ ही किसी अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति करके दिनांक 16 फरवरी, 2023 से नाम निर्देशन पत्रों की विक्री कराना सुनिश्चित करेंगें तथा नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक की समस्त व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करायेंगें। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर निर्वाचन के समस्त केन्द्रो/स्थलों एवं मतगणना में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करेंगें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments