Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआसमान छू रहे सब्जियों के दाम, अभी और बढ़ेंगे, रहें तैयार

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, अभी और बढ़ेंगे, रहें तैयार

- Advertisement -
  • कांवड़ यात्रा में यातायात बाधित होने से बढ़ेगी परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दामों में दो से तीन गुना इजाफा हुआ है। इसको लेकर आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों की कीमत में अचानक हुई बढ़ोत्तरी के लिए फुटकर दुकानदार बरसात को जिम्मेदार बता रहें है। उनका कहना है बरसात की वजह से हर साल इस मौसम में सब्जियां महंगी हो जाती है। लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही कीमत बढ़ी है।

जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान बदले गए रूट की वजह से बड़ी गाड़ियों समेत अन्य छोटे वाहन भी लंबा रास्ता तय करके मंडी पहुंचेगे इस वजह से सब्जियों की कीमत में और इजाफा होने की पूरी संभावना है। नवीन सब्जी मंडी से फुटकर दुकानदार दुकान तक सब्जियां लाने के लिए 150 से 200 रूपये किराया मिनी मेट्रो (बैट्री चलित वाहन) के लिए चुका रहें है। वहीं सीएनजी या डीजल से चलने वाले वाहनों का किराया 300 रूपये तक देना पड़ता है।

001 1

जबकि कांवड़ की वजह से जब सभी जगहों के लिये रूट डायवर्जन होने जा रहा है तो किराए में और इजाफा होने की उम्मीद है। इसका सीधा असर आप की जेब पर पड़ने जा रहा है। आने वाले समय में सब्जियों की कीमतों में और इजाफा होने जा रहा है जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

ये रहे सब्जियों के थोक व फुटकर दाम

सब्जी फुटकर दाम मंडी के दाम
टमाटर 140/किग्रा 120/किग्रा
लौकी 50/किग्रा 40/किग्रा
हरी मिर्च 100/किग्रा 80/किग्रा
कद्दू 40/किग्रा 30/किग्रा
भिंडी 60/किग्रा 50/किग्रा
बैंगन 80/किग्रा 60/किग्रा
तोरई 100/किग्रा 80/किग्रा
गोभी 150/किग्रा 120/किग्रा
शिमला मिर्च 80/किग्रा 60/किग्रा
टिंडा 100/किग्रा 80/किग्रा
परमल 80/किग्रा 60/किग्रा
प्याज 40/किग्रा 30/किग्रा
अदरक 300/किग्रा 250/किग्रा
कटहल 40/किग्रा 30/किग्रा
नींबू 80/किग्रा 50/किग्रा
आलू 60/ढाई किग्रा 40/ढाई किग्रा
लोभिया 80/किग्रा 50/किग्रा
मूली 50/किग्रा 30/किग्रा
लहसुन 200/किग्रा 160/किग्रा

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments