- शहर से लेकर देहात तक अघोषित बिजली कटौती
- गंगानगर में ट्रांसफार्मर फुंकने से दिनभर गुल रही बत्ती, पानी को भी गए तरस
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ट्रांसफामरों के फुंकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी ओर ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट खड़ा हो गया है। जानकारों की माने तो पिछले करीब 20 दिन से ट्रासंफार्मर फुंकने की घटनाएं ज्यादा हो गयी है। एक दिन में 10-10 ट्रांसफार्मर तक फुंंक जाते हैं। एक बार यदि किसी इलाके का ट्रांसफार्मर फुंक जाए तो कम से 10 से 15 घंटे के लिए उस इलाके के लोगों पर अघोषित कटौती की मार पड़ने लगती है। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को पूरी रात गंगानगर क्षेत्र की बिजली रही गुल गर्मी के चलते लोगों में मची हाहाकार मचा रहा। लोग बिजली घर के चक्कर काटते हुए नजर आए।
गंगानगर क्षेत्र के लोगों का कहना था कि लाइट जाने के साथ ही पानी तक को तरस गए। अचानक अघोषित कटौती कर दी गयी। मोटर चलाकर पानी भरने तक का समय नहीं मिल सका। लोगों ने बताया कि एक तो जानलेवा गर्मी उस पर बिजली की भीषण कटौती, ऐसे में जिए तो जिएं कैसे। लोगों की यह भी शिकायत है कि लाइट जाने के बाद यदि जांच-पड़ताल करते हैं तो बिजलीघर के स्टाफ का रवैया बेहद आपत्तिजनक होता है। एसडीओ, जेई यहां तक कि लाइनमैन तक सीधे मुंह बात नहीं करते। यह तक नहीं बताते कि कब तक सप्लाई शुरू हो सकेगी। बिजली संकट से परेशान होकर यदि कॉल करो तो कॉल तक रिसीव नहीं की जाती।
वहीं, गंगानगर बिजली घर के जेई राहुल सिसोदिया ने बताया कि रात को गंगानगर क्षेत्र के बिजलीघर के एक बडेÞ ट्रांसफार्मर में तकनीकि खराबी आ गयी थी। जिसके चलते शटडाउन लेना पड़ा और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। गर्मी का मौसम है, कहीं ना कहीं शॉर्ट सर्किट हो जाता है और अचानक शटडाउन लेना पड़ता है। वहीं, पीवीवीएनएल चीफ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वक्त डिमांड एकदम दोगुनी हो गयी है। ऐसे में हालात काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद शत प्रतिशत सप्लाई की जा रही है।