Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut‘रेवड़ियां नहीं बंट रहीं जो हर कोई झोली फैलाए खड़ा है’

‘रेवड़ियां नहीं बंट रहीं जो हर कोई झोली फैलाए खड़ा है’

- Advertisement -
  • खरी खरी: जुमे की नमाज में उलेमाओं की निगम चुनाव लड़ने वालों को नसीहतें
  • बोले-एक वार्ड में अभी से इतने भावी उम्मीदवार अच्छी राजनीति के संकेत नहीं
  • जुमे की नमाज के दौरान शहर में रहा अलर्ट, कई मस्जिदों के बाहर रही फोर्स तैनात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम चुनावों का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही विभिन्न इलाकों में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इन चुनावों में एक एक वार्ड से दर्जनों प्रत्याशियों की ‘भावी उम्मीदवारी’ को लेकर उलेमाओं ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने नसीहत कर डाली है कि इन चुनावों में कोई रेवड़ियां नहीं बंट रहीं जो हर कोई अपनी झोली फैला रहा है। उधर, जुमे को जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड पर रहा। विभिन्न मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।

दरअसल, इस समय अधिकतर वार्डों का कमोबेश यही हाल है। मुस्लिम इलाकों में और ज्यादा मारामारी है। अभी तक चुनावों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन लगभग सभी वार्डों में दर्जनों भावी प्रत्याशियों ने सड़कों और गलियों को अपने पोस्टरों से पाट दिया है। इन सब को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कई उलेमाओं ने सख्त तेवर दिखाते हुए ऐसे भावी प्रत्याशियों को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए नसीहत दे डाली।

रशीद नगर, तारापुरी, समर गार्डन, लिसाड़ी रोड, भुमिया का पुल, गुलजार ए इब्राहीम, श्याम नगर, मजीद नगर, शौकत कॉलोनी व फतेहउल्लापुर सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एक एक वार्ड में अभी से दर्जनों प्रत्याशी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। जुमे की नमाज के दौरान उलेमाओं ने आजिज आकर यहां तक टिप्पणी कर दी कि एक एक वार्ड से इतनी उम्मीदवारी अच्छी राजनीति के संकेत नहीं हैं।

लक्खीपुरा, अहमद नगर, तारापुरी व लिसाड़ी रोड की कई मस्जिदों में उलेमाओं ने जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों का भी आह्वान किया कि वो इलैक्शन के दिन प्रत्याशियों की फौज से परे देख भाल कर व समझबूझ के आधार पर सिर्फ शिक्षित व साफ सुथरे चेहरे की पहचान कर उन्हें ही वोट दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments