जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। कार्तिक के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी के लिए बेहद बेताब है। वहीं, एक बार फिर शहजादा फिल्म चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है। जहां पोस्टर में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनॉन भी नजर आ रही हैं। फिल्म के इस पोस्टर को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
साथ ही कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, बात जब ‘शहजादा’ की हो तो डिस्कशन नहीं करते, सीधा टिकट बुक करते हैं। बता दें कि, 11 फरवरी से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।