नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मगंलवार कारोबार का दूसरा दिन है और को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बताया जा रहा है कि, सेंसेक्स 413.24 (0.66%) अंकों की गिरावट के साथ 61,932.47 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 112.35 (-0.61%) अंक फिसलकर 18,286.50 अंकों पर बंद हुआ।
दरअसल, आज के दिन कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की बिकवाली में ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर और बैंकिंग क्षेत्र शेयरों में तेज बिकवाली दिखी है। तो वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयरों से बाजार पर दबाव बनता दिखाई दिया है।
बता दें कि, आज सुबह हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 31.18 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,314.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 1.30 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 18,397.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1