Wednesday, June 18, 2025
- Advertisement -

उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था। आज 1503 शेयरों में तेजी आई, 450 शेयरों में गिरावट आई और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे। शुक्रवार को ‘दशहरा’ पर शेयर बाजार बंद रहेगा। पिछले पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हो रहा है।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, टाइटन, नेस्ले इंडिया टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 176.03 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 60913.08 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 118.50 अंक (0.65 फीसदी) ऊपर 18280.30 पर था

बुधवार को हरे निशान पर खुला था सेंसेक्स

बुधवार को सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था।

पिछले सत्र में उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था बाजार 

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 452.74 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.80 अंक (0.94 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Delhi-NCR में मौसम ने ली राहत भरी करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से भीषण गर्मी से राहत

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के...

Saharanpur News: इब्राहिम सैफी खानदान को मिला नया रहनुमा, हाजी इस्लाम सैफी बने मुखिया

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: सैफी समाज की बैठक में सर्वसम्मति...
spot_imgspot_img