नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट बॉय यानि कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में दोनों स्टार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज की डेट की घोषणा के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। तो आइये जानते हैं फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में…
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के पोस्टर की बात करें तो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन के सीने पर कियारा आडवाणी लेटी हुई नजर आ रही हैं और दोनों प्यार से एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज के बाद तू मेरी रहना। सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर कल 11.11 बजे आउट होगा।’ इस तरह से फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का सोमवार यानी 5 जून को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1