-
पुलिस ने गायब जॉब की हत्या को स्वीकार करते हुए हुए बरामद नहीं होना बताया
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव से 24 अगस्त से लापता युवक अमन तोमर का अभी तक सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने पकड़े गए संदिग्धों के बताएं अनुसार यमुना में युवक के शव की तलाश भी कराई। लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इससे क्षुब्ध होकर युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने बड़ोत कोतवाली पर धरना दिया। उनकी मांग है कि पुलिस ने जब कुछ युवकों को पकड़ा है तो उनसे शव की बरामद की क्यों नहीं कराई।
इस अपहरण व हत्या के मामले में प्रकाश में आए अमन तोमर के मामा व एक अत्य पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल जा चुके हैं। ग्रामीणों ने उनकी रिमांड लेने की मांग और शव बरामद की की मांग को लेकर धरने पर डटे हुए थे। बड़ौत कोतवाल ने उन्हें बताया कि उन्हें यह तो जानकारी मिल गई है कि अमन तोमर की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है। लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो रही है।
सीओ बड़ौत भी धरनारत लोगों के बीच पहुंच गए थे। वह उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे। यहां भी विदित है कि गायब अमन तोमर की माता-पिता की भी पहले हत्या हो चुकी हैं। इन हत्याओं में संबंध के मां पर ही शक किया गया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1