Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमौसम हुआ मेहरबान, बिजली कटौती ने रुलाया

मौसम हुआ मेहरबान, बिजली कटौती ने रुलाया

- Advertisement -
  • शाम को हुई बारिश के बाद लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत
  • तेज आंधी से बार-बार हुई ट्रिपिंग, लोग परेशान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शनिवार की शाम को हुई बारिश ने जहां मौसम पर मेहरबानी कर दी। वहीं बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। वैसे भी गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी चरम पर पहुंच गया है। पूरे शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं था जहां के लोग बिजली के संकट से न जूझ रहे हों।

06 20

शनिवार को सुबह से ही लू चलनी शुरू हो गई थी। शाम पांच बजते बजते मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। छह बजते बजते बूंदाबांदी शुरू होते ही बिजली कट कर दी गई। मोदीपुरम, परतापुर, आरटीओ, अम्हैड़ा आदि बिजलीघर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बार बार बाधित हुई। रामलीला और माधवपुरम बिजलीघर से जुड़े इलाकों में बार-बार बिजली कट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

09 19

एमईएस से जुड़े कई इलाकों में घंटों बाद लोगों को बिजली आने का अहसास हुआ। बार-बार बिजली जाने से लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि परेशान लोग बिजलीघर पर फोन मिलाकर हकीकत जानने की कोशिश करने लगे तो उनके फोन तक नहीं उठाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का बुरा हाल था। दिल्ली-देहरादून हाइवे से सटी कालोनियों में शाम सात बजे से रात तक कई बार बिजली गई।

तेज आंधी से धड़ाम हुई विद्युत व्यवस्था

शुक्रवार की रात चली धूल भरी आंधी ने सबकुछ चौपट कर दिया। तेज आंधी के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। दर्जनों स्थानों पर विद्युत खंभे धराशायी हो गए। पूरी रात सरधना व देहात में विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी। शनिवार को दिनभर कर्मचारी विद्युत लाइन दुरुस्त करने में लगे रहे। मगर इसके बाद भी देर शाम तक आधे से अधिक आबादी को बिजली नसीब नहीं हो सकी। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया।

पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। दिन निकलते ही सूरज आग बरसानी शुरू कर देता है। शनिवार रात को मौसम का मिजाज बदला और धूल भरी आंधी चली। तेज आंधी ने सबकुछ चौपट कर दिया। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर विद्युत खंभे टूट गए। जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। आंधी से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो गई।

10 19

पूरी रात क्षेत्र को बिजली नहीं मिल सकी। वहीं शनिवार को भी बिजली पटरी पर नहीं आ सकी। पूरे दिन कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में लगे रहे। इसे बाद भी आधे से अधिक आबादी को बिजली नसीब नहीं हो सकी। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया।

इस संबंध में एसडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि लाइन दुरुस्त कराने का काम किया जा रहा है। जल्द व्यवस्था ठीक हो जाएगी। उधर आंधी के चलते आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ पर लगे कच्चे आम टू गए। जिससे बागवानों को काफी क्षति पहुंची।

दिन में भयंकर गर्मी, शाम को झमाझम बारिश से मिली राहत

मौसम में लगातर बदलाव हो रहा है। जिसके शनिवार को दिन में भयंकर गर्मी रही, लेकिन शाम को फिर से तेज धूल भरी आंधी चली। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी गर्मी का प्रकोप रहेगा। हालांकि धूल भरी आंधी चलने से कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत महसूस की गई है।

शनिवार सुबह से ही गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिला। जिसके चलते बाजार, हाइवे भीषण गर्मी में सुनसान हो गए। लोग दिन निकलते ही घरों में कैद हो गए। गर्मी का रुौद्र रूप देखकर लोगों की हालत खस्ता हो गई, लेकिन शाम के समय अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला।

05 19

राजकीय मौसम वैधशाला पर शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 44 एवं न्यूनतम आर्द्रता 24 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रताप शाही का कहना है कि मौसम में फिर से बदलाव होगा। हालांकि अभी गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई।

तेज आंधी के साथ बारिश से मिली राहत

शनिवार की देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। जिसके चलते लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। हालांकि आंधी के चलने से कई जगह यूनिपोल और पेड़ गिर गए। जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई।

07 19

इसके अलावा बिजली के तार भी कई जगह टूट गए। जिसके चलते विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई, लेकिन दो दिन से लगातार दिन में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिल गई।

सिपाही के ऊपर गिरा पेड़ , मौत

शुक्रवार रात तेज आंधी ने 24 साल के कांस्टेबल की जान ले ली। हादसा हापुड़ जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ हाइवे पर हुआ। बाइक के ऊपर टूटकर पेड़ गिर गया। जिसमें बाइक सवार दोनों कांस्टेबल घायल हो गये। शनिवार को मेरठ निवासी अंकित कुमार की मौत हो गई। घायल दूसरे कांस्टेबल सचिन निवासी बागपत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर छाई हुई है।

थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव निवासी अंकित कुमार (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह 2019 में पीएसी में कांस्टेबल भर्ती हुआ। इस समय अंकित मुरादाबाद में नौवीं वाहिनी में तैनात था। शुक्रवार को अंकित अपने साथी कांस्टेबल सचिन के साथ तीन दिन की छुट्टी लेकर मेरठघर के लिए चला था। दोनों बाइक से मुरादाबाद से मेरठ आ रहे थे। शुक्रवार रात तेज आंधी आ गई। बाइक सवार जैसे ही गढ़ से मेरठ की चले तभी आंधी से सड़क किनारे पेड़ टूटकर बाइक पर गिर गया।

जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। सचिन को कम चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगी मौत का कारण बन गई। अंकित बाइक पर हेलमेट लगाए हुए था। आंधी में पेड़ टूटने के कारण सिर व कंधे के ऊपर पेड़ टूटकर गिरा। जिसमें अंकित पेड़ के नीचे बाइक समेत दब गया था। दूसरे साथी सचिन ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल में भर्ती कराया गया।

जहां हालत गंभीर देखते हुए आनंद अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार को उपचार के दौरान को सिपाही अंकित की मौत हो गई। अंकित की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया। अंकित दो भाइयों में बड़ा था। परिवार में तीन बहनें हैं। 2019 में अंकित पीएसी में भर्ती हुआ तो परिवार में खुशी छा गई थी, लेकिन परिवार को नहीं पता था की 24 साल में अंकित परिवार को छोड़कर चला जाएगा। अंकित की मौत के बाद परिवार के लोगों का रोकर बुरा हाल है। अंकित के तीन बहन नीतू, अलका और सपना हैं। दो माह पहले ही बहन अलका की शादी की थी। बचपन से ही उसे वर्दी पहनने शौक था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments