Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

UP Weather: एक बार फिर पलटी मारेगा मौसम, इन जगहों पर वज्रपात और ओले गिरने की संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश में अगले तीन चार दिनों तक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आज शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों में तेज झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जबकि 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी है।

इन जिलों में आले गिरने की संभावना

वहीं, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बागपत,गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई इलाकों में झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश के संकेत हैं। रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी।

वज्रपात की संभावना

महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img